28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए तैयार ओल्ड कैम्पियन क्रिकेट मैदान

खेल संचालक डा. थाउसेन ने क्रिकेट ख्ेालकर की शुरूआत
भोपाल। राजधानी स्थित ओल्ड कैम्पियन क्रिकेट मैदान अब राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पिच क्यूरेटर के माध्यम से मैदान की पिच और आउट फील्ड का नवीनीकरण (रिनोवेशन) कर नवीन स्वरूप प्रदान किया गया है। संचालक ख्ेाल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने आज नवनिर्मित पिच पर क्रिकेट खेलकर इसकी शुरूआत की। यहां पहला प्रदर्शन मैच मयंक क्रिकेट अकादमी और अरेरा क्रिकेट अकादमी के मध्य ख्ेाला गया। खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव, जिला खेल अधिकारी भोपाल श्री जोंस चाको, सहायक संचालक श्री विकास खराडकर, मयंक क्रिकेट अकादमी के सुशील ठाकुर, अरेरा क्रिकेट अकादमी के श्री सुरेश सेनानी एवं श्री हेमंत कपूर सहित अन्य पदाधिकारी, पत्रकारगण और खिलाड़ी मौजूद थे।
खेलों का विकास ही लक्ष्य
खेल संचालक डाँ. एस.एल. थाउसेन ने कहा कि खेलों के विकास के लिए शासन प्रतिबद्ध है और विभाग द्वारा इस दिशा में तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। उन्हांेने बताया कि उनके पहले भ्रमण के दौरान ओल्ड कैम्पियन मैदान का समतलीकरण और नवीनीकरण किये जाने का क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा आग्रह करने पर उन्हंे आश्वस्त किया गया था कि बारिश के पश्चात इस मैदान का नवीनीकरण कर इसे नया स्वरूप दिया जायेगा और अब यह मैदान खेल के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles