भोपाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डी.पी.एस) के 9 वें वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 21 व 22 दिसम्बर को डी.पी.एस कैंपस नीलबड़ भोपाल में किया जाएगा। स्पोर्ट्स मीट समारोह की मुख्य अतिथि ओलम्पियन, एशियाई व कामनवेल्थ मेडलिस्ट भारतीय चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पुनिया होंगी इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मप्र स्पोर्ट्स यूथ वेलफेयर के डायरेक्टर डॉ. एस एल थाउसेन होंगे।
एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 21 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे डी.पी.एस के कैंपस में शुरू होगा जबकि इसका समापन 22 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे किया जायेगा। यह जानकारी फैसल मीर डायरेक्टर ऑपरेशन डी.पी.एस , भोपाल ने दी। फैसल मीर ने बताया की कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट को भव्य बनाने के लिए कई खेलों का आयोजन किया जायेगा।