नई दिल्ली: ओलंपिक 2024 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। पूरी दुनिया के दिग्गज खिलाडी अब अपने देश के लिए मेडल जीतने की आखिरी तैयारी में लगे हैं। इस साल के ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं। खेलों का औपचारिक उद्घाटन 26 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन इससे दो दिन पहले ही कुछ मुकाबले शुरू हो जाएंगे। इस बीच भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर से भारत का तिरंगा पेरिस में लहराने के लिए तैयार हैं। इस बार जो सूचना अब आ रही है, उसके अनुसार कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भारत का प्रतिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। किस खेल में कितने खिलाड़ी होंगे, इसकी पूरी लिस्ट अब सामने आ चुकी है। जो आपको जरूर देखनी चाहिए।
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीट करेंगे। खेल मंत्रालय की ओर से अंतिम दल को मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि इसमें 140 सहायक कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं, जिनमें से 72 को यात्रा करने वाले खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार की लागत पर मंजूरी दी गई है। इस बीच पता चला है कि इस फाइनल लिस्ट से गायब एकमात्र योग्य एथलीट शॉटपुट खिलाड़ी आभा खटुआ हैं। विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से अर्हता प्राप्त करने वाली खटुआ को कुछ दिनों पहले विश्व एथलेटिक्स की ओलंपिक प्रतिभागियों की सूची से उनका नाम गायब पाए जाने के बाद बिना किसी स्पष्टीकरण के हटा दिया गया है।
मंत्रालय की ओर से भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि 2024 ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार मान्यता के विरुद्ध खेल गांव में सहायक कर्मियों के रहने की अनुमेय सीमा 67 है, जिसमें 11 1OA दल के अधिकारी शामिल हैं, जिसमें पांच मेडिकल टीम के सदस्य शामिल हैं। जानकारी दी गई है कि एथलीटों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, 72 अतिरिक्त कोच और अन्य सहायक कर्मचारियों को मंजूरी दी गई है और उनके ठहरने की व्यवस्था होटल खेल गांव के बाहर के स्थानों में की गई है।
जानकारी मिली है कि एथलेटिक्स में 29 नाम (11 महिलाएं और 18 पुरुष) के साथ दल में सबसे बड़ा ग्रुप होगा, उसके बाद निशानेबाजी में 21 और हॉकी में 19 का स्थान है। टेबल टेनिस में आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु सहित सात प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। कुश्ती में 6, तीरंदाजी में 6 और मुक्केबाजी में भी 6 प्रतिनिधि होंगे। इसके बाद गोल्फ में 4, टेनिस में 3, तैराकी में 2, नौकायन में 2 और घुड़सवारी, जूडो, नौकायन और भारोत्तोलन में एक-एक प्रतिनिधि होंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले जब साल 2021 में जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेल हुए थे, तब भारत का प्रतिनिधित्व 119 सदस्यीय दल ने किया था और देश ने नीरज चोपड़ा की ओर से ऐतिहासिक भाला फेंक स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस बार एथलीट कुछ कम भले हुए हों, लेकिन उनके उत्साह और जोश में कोई भी कम नजर नहीं आ रही है। इस बार तो पहले से भी ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि ओलंपिक को दुनिया के सबसे बड़े खेलों में गिना जाता है, इसलिए मुकाबले आसान भी नहीं रहने वाले। देखना होगा कि जब भारतीय एथलीट मैदान में उतरेंगे तो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। इस बीच 27 जुलाई यानी खेल शुरू होने के दूसरे ही दिन भारत पहला मेडल अपने खाते में ला सकता है, इसकी उम्मीद की जा रही है।