32.4 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

ओपन जम्पिंग सिक्स बार रहा आकर्षण का केन्द्र,राजू सिंह,प्रणय खरे,आदित्य और चिराग ‘बेस्ट रायडर’

भोपाल:29 दिसम्बर,मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में चल रही जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप में आज भी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता में ओपन जम्पिंग सिक्स बार आकर्षण का केन्द्र रहा। अकादमी के खिलाड़ी राजू सिंह भदौरिया, प्रणय खरे, आदित्य एवं चिराग को संयुक्त रूप से ‘बेस्ट रायडर’ की ट्राॅफी ई.एफ.आई. के वाईस प्रेसिडेन्ट ब्रिगेडियर ज्ञानपुरी द्वारा प्रदान की गई।जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में आज खेले गए यंग रायडर जम्पिंग, टेक योर आॅन लेन व्यक्गितगत स्पर्धा में ईआरएस के खिलाड़ी बालाजी बी. ने रिकार्डों अश्व पर प्रदर्शन करते हुए जहां स्वर्ण पदक अर्जित किया वहीं उन्होंने ‘इरानो’ अश्व पर इसी इवेन्ट में रजत पदक जीता। तीसरे स्थान पर रहे यूआरबी के खिलाड़ी यश झाला ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में हुए टेन्ट पैगिंग टीम इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे और क्रमशः रजत एवं कांस्य पदक अर्जित किया। रजत पदक विजेता टीम में अकादमी के खिलाड़ी जावेद खान, एनडीए के एलन माइकल, एन. बालियान और ध्रुव शामिल थे। जबकि कांस्य पदक विजेता टीम में अकादमी के खिलाड़ी सागर तिवारी, करन झाला, गौरव और विकास शामिल थे। पहले स्थान पर रही एनडीए पुणे की टीम में ए. गौतम, अमर सिंह, ओ. दल्वी और विश्वनाथ राज टीम के सदस्य थे।मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप के अंतर्गत हंटर ट्रायल ओपन मुकाबले में प्रणय खरे ने ‘प्रताप’ और केखरे रियो ने ‘राॅक्स’ अश्व पर प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक जीता। आरबीसी के खिलाड़ी विजय प्रताप और प्रदीप ने रजत और पुणे के खिलाड़ी ए. गौतम, अजय राठौर और अकादमी के खिलाड़ी अनिरूद्ध ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह यंग रायडर टेक युअर आॅन लाइन इवेन्ट में ईआरएस के खिलाड़ी बालाजी बी. ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक स्वर्ण और एक रजत पदक अर्जित किया। यूआरबी के खिलाड़ी यश झाला ने कांस्य पदक जीता।
मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप के जम्पिंग सिक्स बार इवेन्ट में इजीसी के खिलाड़ी सहज विर्क ने स्वर्ण, गुरशोभा सिंह ने रजत पदक जीता। तृतीय स्थान पर रहे अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे, रोहित मेहता और विजय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता। पहले स्थान पर रहे विजेता खिलाड़ी को 40 हजार, द्वितीय के लिए 25 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 20 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बेस्ट रायडर–जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता की जूनियर केटेगरी में प्रणय खरे को ‘बेस्ट रायडर’ की ट्राॅफी प्रदान की गई। जबकि चिल्ड्रन-1 में आदित्य विक्रम भट्टाचार्य और चिराग को संयुक्त रूप से ‘बेस्ट रायडर’ का अवार्ड प्रदान किया गया। अकादमी के खिलाड़ी राजू सिंह भदौरिया को चिल्ड्रन-2 ग्रुप में ‘बेस्ट रायडर’ के अवार्ड से नवाजा गया और ट्राॅफी प्रदान की गई।
आज के मुकाबले–प्रतियोगिता के अंतर्गत 30 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे डेªसाज इवेन्ट के मुकाबले और अपरांह् 3.00 बजे शो-जम्पिंग (क्राॅस कन्ट्री) के मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles