23.1 C
New Delhi
Thursday, March 13, 2025

भोजपुर क्लब में बैडमिंटन मैत्री मैच आयोजित

भोपाल। भोजपुर क्लब में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट की गुणवत्ता परखने के लिए मप्र पुलिस और भोजपुर क्लब के बीच बैडमिंटन हॉल में एक टीम इवेंट आयोजित किया गया। इसी बैडमिंटन कोर्ट का उदघाटन आगामी कुछ दिनों में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग द्वारा किया जाएगा। इसमें मप्र पुलिस (पीएचक्यू) ने भाेजपुर क्लब को 3-2 से हराकर खिताब जीत लिया।

50 वर्ष आयु में मप्र पुलिस के कांताराव और पवन जैन ने भोजपुर क्लब के एसएस सिंहदेव और भरत मिश्रा की जोड़ी को 21-19 और 21-18 से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में मप्र पुलिस के विपिन माहेश्वरी और रवि गुप्ता की जोड़ी ने प्रदीप विजवर्गीय और संजीव गुप्ता की जोड़ी को परास्त किया। वहीं 45 वर्ष आयु वर्ग में भी मप्र पुलिस के राजीव सक्सेना और मनु व्यास की जोड़ी ने शैलेंद्र बागरे और समीर वर्मा को 21-14 और 21-13 से हराकर मैच जीत लिया। इसके बाद 35 वर्ष आयु वर्ग में धीरेन देसाई और रवींदर चावला की जोड़ी ने भोजपुर क्लब को जीत दिलाई। उन्होंने मप्र पुलिस के पंकज जैन और अमित को 21-10 और 21-11 से मात दी।

ओपन केटेगिरी में राहुल रजक और मनीष नहारे की जोड़ी ने मप्र पुलिस के हिलाल जाफरी और अमित जैन को 21-18, 21-17 से हराकर टीम की हार के अंतर को कम किया। पीएचक्यू ने इस प्रकार 3-2 से यह मैच जीत लिया। पुरस्कार वितरण भोजपुर क्लब की अध्यक्ष क्षिप्रा भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष विनीत अजमानी, अशोक नारायण सिंह और पूर्व सांसद सूरजभान सोलंकी ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles