भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के क्रिकेट ग्राउण्ड पर 15 अक्टूबर से राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस नोडल स्तरीय टूर्नामेंट में भोपाल के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की 26 टीमें हिस्सा लेंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों के मुताबिक होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 ओवरों के दो मैच प्रतिदिन खेले जाएंगे। टूर्नामेंट चैम्पियन तथा रनर अप टीमों को पुरस्कार, ट्रॉफी एवं पत्र प्रदान किया जायेगा । राधारमण कॉलेज ने पिछले वर्ष नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में ओरिएंटल को 12 रनों से हराकर विजेता बना था। टूर्नामेंट का उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना करेंगे।