35.6 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

ओरियण्टल कालेज और रैनेसा कालेज इन्दौर सेमीफायनल में एवं कार्पोरेट ग्रुप से सीए 11 फायनल में

भोपाल | खेल संस्कार गु्रप द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर खेली जा रही चौथी आई.सी.पी.एल क्रिकेट प्रतियोगिता ओरियण्टल कप में आज 3 मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला कॉलेज ग्रुप का ओरियण्टल कालेज एवं एसएटीआई विदिषा के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएटीआई विदिषा की टीम ने दिव्यम के 36 रनो की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाये ओरियण्टल कालेज की और से अतुल ने 4 एवं आलोक ने 2 विकेट लिए 117 रनो का पीछा करने उतरी ओरियण्टल कालेज की टीम ने आलोक के 52 एवं अतुल के 30 रनो की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 14.2 ओवरो में लक्ष्य प्राप्त कर लिया इस प्रकार यह मैच ओरियण्टल कालेज ने 7 विकेट से जीतकर सेमीफायनल में जगह बनाई मैन आफ द मैच ओरियण्टल कालेज के अतुल को उनके दोहरे प्रदर्षन के लिए दिया गया

दूसरा मुकाबला रैनेसा कालेज इन्दौर और आईईएस कालेज के बीच खेला गया जिसमे टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रैनेसा कालेज इन्दौर ने धर्मेष के 45, दीपेन्द्र के 39 एवं इमरान के 28 रनो की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरो में 162 रन बनाये 163 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईईएस कालेज की टीम 13.2 ओवरो में महज 63 रनो पर आलआउट हो गई रेनेसा इन्दौर की और से इमरान ने 3 विकेट लिए इस प्रकार यह मैच रैनेसा इन्दौर ने 99 रनो से जीतकर सेमीफायनल में जगह बनाई मैन आफ द मैच रैनेसा कालेज इन्दौर के इमरान को दिया गया ।

3 मुकाबला कार्पोरेट ग्रुप का सीए 11 और कर्मचारी 11 के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्मचारी 11 की टीम ने पारितोष के 41, रोहित और वेभव के 22-22 रनो की मदद से 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये सीए 11 की और से रविन्दर और आषु ने 2-2 विकेट लिए 169 रनो का पीछा करने उतरी सीए 11 की टीम ने षिवम के आतिषी 18 गेदो पर 45 और रविन्दर के 29 रनो की मदद से 16.5 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया कर्मचारी 11 की और से अक्षय ने 3 विकेट लिए इस प्रकार यह मैच सीए 11 ने 5 विकेट से जीतकर कार्पोरेट ग्रुप के फायनल में जगह बनाई मैन आफ द मैच सीए 11 के रविन्दर को दिया गया इस अवसर पर हमारे बीच संचालक जेएन सिटी कालेज जयनारायण चौकसे, कोच अरेरा अकादमी सुरेष चैनानी,चेयर मैन एसपीजी अरूणेष्वर सिंहदेव एवं वरिष्ठ क्रिकेटर नईम खान उपस्थित थे जिन्होने मैन आफ द मैच खिलाडियो को पुरस्कृत किया ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles