भोपाल | ग्वालियर में मप्र राज्य जूनियर बास्केटबाॅल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रायसेन की टीम घोषित कर दी गई है। यह टीम उद्यांश यादव की अगुवाई में खेलेगी। टीम: उद्यांश यादव (कप्तान), आशीष यादव, जुबीन, पियूष पाटिल, राज, अजय कुमार, मेहरान, तरूण, हर्ष, ऋषि व फैज। कोच- ए. सुरेश, मैनेजर-एनके शर्मा।