भोपाल। खेल संस्कार गु्रप द्वारा आयोजित चौथी ओरियण्टल कप क्रिकेट टूर्नोमेट में आज दो मुकाबले खेल गयें जिसमें पहला मुकाबला ओरियण्टल कॉलेज और एल.एन.सी.टी. कॉलेज की बीच खेला गया । जिसमें टॉस हारकर ओरियण्टल कॉलेज की टीम नें असीम खान के आतिशी शतक 110 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये। एल.एन.सी.टी. कॉलेज की ओर से पुष्पेद्र, फैजल और रॉबिन एक एक विकेट लिया। 179 रनों का पीछा करने उतरी एल.एन.सी.टी. कॉलेज की टीम एक बेहद नजदीकी मुकाबले में एल.एन.सी.टी. की टीम 19.5 ओवरों में 176 रनों पर ऑल आउट हो गयी। ओरियण्टल कॉलेज की ओर से असीम खान नें 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैंच ओरियण्टल कॉलेज ने 2 रन से जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
मैन ऑफ द मैच ओरियण्टल कॉलेज के असीम खान को उनके दोहरे प्रर्दशन के लिये दिया गया। दूसरा मैच पटेल कॉलेज और जे.एन. सिटी कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें पटेल कॉलेज ने 53 रनों से जीत अर्जित करी। मैन ऑफ द मैच पटेल कॉलेज के सौरभ चौहान को दिया गया। जिन्होंने 88 रन बनायें, और 3 विकेट लिये। कल हमारे बीच तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी मौजूद थे जिन्होनें घोषणा करी की प्रत्येक कॉलेज को कोई न कोई खेल की गतिविधि करानी चाही आने वाले वर्ष कॉलेजों के खेल बजट को बढ़ाया जायेगा। जिसकी जानकारी को वेबसाईट पर अपलोड भी किया जायेगा, एवं प्रत्येक कॉलेज को गतिविधि कराने के लिये जैसे फुटबॉल, क्रिकेट खो-खो, बैटमिटंन आदि के लिये ग्राउण्ड प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर हमारे बीच मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एम्पायर इकबाल सिद्की, थाना प्रभारी हबीबगंज रविन्द्र यादव एवं आयोजन सचिव सागर रायकवार उपस्थित थे। जिन्होंने ने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरूस्कृत किया।