भोपाल | ओसनिक क्लब ने डीजीपी इलेवन को छह विकेट से हराकर रतनलाल चौधरी स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का विभागीय वर्ग का खिताब जीत लिया। बाबे आली मैदान पर डीजीपी इलेवन ने 171 रन बनाए। इसमें प्रीतम ठाकुर ने 37, केजी शर्मा ने 36 और विजय ने 33 रन बनाए। ओसनिक की ओर से नवीन और एसआर अहिरवार ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में ओसनिक क्लब ने जरूरी रन पांच गेंद शेष रहते चार विकेट पर बना लिए। इसमें फिरोज ने 58, और रवि नरवारे ने 39 रनों की पारी खेली। फिरोज मैन आफ द मैच रहे। केजी शर्मा प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट रहे जबकि नंदजीत सिंह बेस्ट बॉलर चुने गए। विजेताओं को भाजपा नेता दुर्गेश केसवानी ने पुरस्कृत किया।