भोपाल। मप्र तीरंदाजी अकादमी के चीफ कोच रिचपाल सिंह सलारिया ने कहा कि अब उनका फोकस अर्जेंटीना में होने वाली वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप पर है, जो दो से दस अक्टूबर तक खेली जाएगी। इसके लिए इसी माह रोहतक में ट्रायल होगा। यह बात उन्होंने मंगलवार को कही। वे एशिया कप तीरंदाजी के पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिलवाने आए थे। बता दें कि बीते दिनों ताइपे में आयोजित एशिया कप में मप्र अकादमी के शिवांश अवस्थी ने कांस्य पदक जीता था। उनके साथ दो खिलाड़ी मुस्कान किरार और अमित यादव एशिया कप में भारतीय टीम की हिस्सा थीं।
रिचपाल ने बताया कि खेलमंत्री ने शिवांश को काफी सराहा। इससे तीनों खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास मिला है। अब हम 27 जुलाई को रोहतक रवाना होंगे। जहां हमारे दस तीरंदाज वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में उतरेंगे। इस ट्रायल में सभी कैटेगिरी में टॉप आठ-आठ खिलाड़ियों का चयन होगा। इसके बाद फाइनल चयन अगस्त माह में होगा। उसमें जो टीम चुनी जाएगी वह अर्जेंटीना रवाना होगी। शिवांश के बारे में कोच ने कहा कि उन्होंने छोटे से करियर में बढ़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। एशिया कप में पदक जीतना आसान नहीं है। और शिवांश ने पहले ही प्रयास में यह कारनामा कर दिखाया है।