नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रही 8 टीमों में से 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलट-फेर तब हुआ जब अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया और इसके बाद जोस बटलर की टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है।
8 में से 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर
इस टूर्नामेंट में सबसे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम बाहर हो गई जब दोनों ही टीमों ने अपने पहले दो मुकाबले गंवा दिए और इसके बाद इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान से हारकर इस बुरी स्थिति में पहुंच गई। इंग्लैंड को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने धो दिया था। इंग्लैंड को अब इस टूर्नामेंट के आखिरी मैच साउथ अफ्रीका से खेलना है।
ग्रुप ए की बात करें तो इसमें से भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच मैच होना है और इसमें जीत टीम को जीत मिलेगी वो ग्रुप एक का टेबल टॉपर होगा तो वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच भी मैच होना है और ये टीमें इस मैच को जीतकर इस टूर्नामेंट में अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेंगे।
ग्रुप बी की बात करें तो इसमें से इंग्लैंड की टीम तो सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई, लेकिन अब असली मुकाबला साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच है। ग्रुप भी में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर 2 अंक अर्जित किए और तीसरे नंबर पर अंकतालिका में आ गई जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 3-3 अंक के साथ पहले और दूसरे स्थान पर है। अब ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से मैच खेलना है और जिसे जीत मिलेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा तो वहीं साउथ अफ्रीका को अंतिम चार में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना जरूरी हो गया है।