भोपाल। रग्बी इंडिया द्वारा तमिलनाडु के मदुरई में 19 से 22 जुलाई तक आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली मध्य प्रदेश की गल्र्स और ब्वॉयज की टीम का प्री-नेशनल कोचिंग कैंप एलएनसीटी में 13 जुलाई से चल रहा है। इसमें खिलाड़ी खेल की बारीकियों को सीख रहे हैं। खिलाड़ी यहां पर सुबह शाम अपना पसीना बहा रहे हैं। प्रदेश सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देने के लिए नेशनल ट्रेनर ओडिशा के सुरेंद्र जेना को बुलाया गया है। वे प्रदेश के खिलाडिय़ों को तकनीकी बारीकियां सिखा रहे हैं। केम्प को-ऑर्डिनेटर पंकज जैन ने बताया कि प्रदेश की टीमें 17 जुलाई को मदुरई के लिए रवाना होगी। खिलाडिय़ों को सारी सुविधाएं एलएनसीटी द्वारा प्रदान की जा रही है।