33.9 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

एलएनसीटी विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

भोपाल: कैप्टन रूपसिंह के 117वें जन्मदिन के अवसर पर एलएनसीटी स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड 2024 का आयोजन एलएनसीटी विश्वविद्यालय जेके हॉस्पिटल कोलार रोड भोपाल ऑडिटोरियम में दिनांक 9 सितंबर 2024 को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद ओलम्पियन अर्जुन अवॉर्डी, पूनम चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर मौजूद रही। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कैप्टन रूपसिंह के परिवार से प्रदीप सिंह एवं कौशल कुमारी ग्वालियर से और डा संजय भारद्वाज मौजूद रहे।

इन खिलाडियों का हुआ सम्मान

रूबिना फ्रांसिस पैराशूटर पैरा ओलंपिक पेरिस गेम कांस्य पदक, कपिल परमार पैरा जूडो पैरा ओलंपिक कांस्य पदक, दीपा राजपूत कयाकिंग कैनोइंग, खुशप्रीत कौर, रोइंग, समरदीप, एथलेटिक्स, जिज्ञासा राजपूत, एलिट, अभय परिहार हॉकी, रेणु यादव, आशी चौकसे, राजवीर सिंह कराते, कनिष्का शर्मा ताइक्वांडो, शशांक बाथम सेलिंग, चंपा मोर्य, स्लॉलम (वाटर स्पोर्ट्स)। प्रशिक्षक सुरेश चैनानी, क्रिकेट, सुशील सिंह ठाकुर क्रिकेट, रिजवान अली हॉकी, दलबीर सिंह रोइंग, हबीब हसन हॉकी, कैप्टन मनोज झा, ट्रायथलॉन, शशि रघुवंशी समन्वयक ग्रामीण युवा केन्द्र बरेली, अर्जुनन सुरेश बास्केटबॉल प्रशिक्षक, विजय शाह कराते प्रशिक्षक, जोंसी कोसी हैं खेल प्रमोटर अवार्ड हकीम सैफी ट्रॉफी मास्टर को दिया गया। इस अवसर पर समस्त मेडलिस्ट खिलाड़ी तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के 10 प्रशिक्षक एवं 15 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है इसके अतिरिक्त एलएनसीटी विश्वविद्यालय की मेडलिस्ट प्रतिभाओं को जिन्होंने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , तथा विश्वविद्यालय स्टार की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles