नई दिल्ली: अंडर 19 एशिया कप 2024 में पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शाहजेब खान विरोधी टीमों पर कहर बरपा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ 159 रन बनाने वाले शाहजेब ने यूएई के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
यूएई के खिलाफ शाहजेब के अलावा पाकिस्तान टीम के लिए मो. रियाजुल्लाह ने भी शतक लगाया और पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाए। इस मैच में शाहजेब ने पहले विकेट के लिए उस्मान खान के साथ मिलकर 94 रन की साझेदारी की जबकि दूसरे विकेट के लिए रियाजुल्लाह के साथ मिलकर 183 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई।
शाहजेब ने खेली 132 रन की पारी
भारत के खिलाफ 159 रन की दमदार पारी खेलने वाले शाहजेब ने एशिया कप में लगातार अपना दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने यूएई के खिलाफ हुए मैच में 136 गेंदों पर 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 132 रन की शानदार पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मो. रियाजुल्लाह ने भी तेज पारी खेलते हुए 91 गेंदों पर 106 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 9 चौके भी लगाए। इस मैच में पाकिस्तान टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज उस्मान खान ने 41 रन की पारी खेली जबकि फहम-उल-हक 13 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बीच आपको बता दें कि अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे लीग मैच में भारत ने जापान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए।