नई दिल्ली: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है और इस सीरीज का दूसरा मैच 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में खेला गया था जो काफी क्लोज था और इस लो-स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी मुश्किल से 2 विकेट से जीत मिली थी। पहले मैच में जीत के बाद अगर कंगारू टीम ने दूसरा मैच जीत लिया तो सीरीज उसके नाम हो जाएगा वहीं पाकिस्तान की टीम ने अगर वापसी कर ली तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगा और उसके पास तीसरे मैच में सीरीज जीतने का मौका भी होगा।
जोश हेजलवुड की हो सकती है एंट्री
जोस हेजलवुड की वापसी हो चुकी है और इस स्थिति में वो पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। हेजलवुड को टीम में सीन एबॉट की जगह शामिल किया जा सकता है। हेजलवुड के अलावा पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शायद ही किसी भी तरह का कोई बदलाव किया जाए। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में कंगारू टीम की कप्तानी पैट कमिंस ही करेंगे जिनकी कप्तानी में इस टीम ने पहला मैच जीता था।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को एड़ी में ऐंठन हो गई थी और इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। उनके मैदान छोड़ने के बाद माना जा रहा था कि वो शायद ही दूसरे मैच में खेल पाएंगे, लेकिन उनके दूसरे मैच में उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि पाकिस्तान को एडिलेड में एक मुख्य स्पिनर को टीम में शामिल करने पर विचार करना पड़ सकता है, लेकिन ऐसा कम ही लगता है कि पाकिस्तान दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव करे।
दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
मैट शॉर्ट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।
दूसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ, मोहम्मद हसनैन।