नई दिल्ली: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान वनडे टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में शुरुआत तो खराब की थी, लेकिन दूसरे मैच में इस टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया उसके बाद ऐसी उम्मीद है की पाकिस्तान कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर सकता है। 3 मैचों की वनडे सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर मौजूद है और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला पर्थ में 10 नवंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो दो मैच खेले गए हैं दोनों लो स्कोरिंग रहे हैं और इन दोनों मैचों में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा था। पर्थ में भी स्थिति कुछ ऐसी ही होगी और यहां पर भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस स्थिति में टॉस अहम होगा, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वो तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में भी जीत दर्ज करें। तीसरे वनडे मैच में पैट कमिंस की जगह जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम की कप्तानी करेंगे और उनकी अनुभवहीनता का फायदा पाकिस्तान उठाने की कोशिश जरूर करेगा।
तीसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की टीम में बदलाव की संभावना कम
पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी आक्रमण गजब की है और दूसरे वनडे में इस टीम के तेज गेंदबाजों ने इसे साबित भी किया। पहले मैच में भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया था और उस टीम को 2 विकेट से जीत मिली थी। पर्थ में भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज कमाल कर सकते हैं। इस स्थिति में रिजवान अपने इस डिपार्टमेंट में शायद ही कोई फेर-बदल करें। यानी पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊप और मोहम्मद हसनैन जरूर होंगे। टीम में पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए विकल्प मौजूद हैं।
दूसरे वनडे में पाकिस्तान के ओपनर अबदुल्ला शफीक और सईम अयूब ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और शतकीय साझेदारी भी की थी। इन दोनों पर फिर से टीम के लिए शानदार शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी। तीसरे नंबर पर बाबर आजम होंगे जिन्होंने पिछले मैच में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। कप्तान रिजवान चौथे नंबर पर होंगे जबकि उसके बाद कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी करेंगे। पाकिस्तान की टीम काफी संतुलित नजर आती है और अगर वो अपनी पूरी ताकत से खेलते हैं तो फिर पर्थ में भी बाजी मार सकते हैं।
तीसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।
तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेट कीपर/कप्तान), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबोट, मिशेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।