25.1 C
New Delhi
Wednesday, December 4, 2024

PAK vs AUS: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 3 मैचों की T20I सीरीज, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के अंतर से हरा दिया। इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन हर मामले में कंगारू टीम के मुकाबले काफी अच्छा रहा साथ ही रिजवान की कप्तानी भी शानदार रही और इसका नतीजा जीत के रूप में पाकिस्तान के लिए सामने आया। इस शानदार जीत के साथ रिजवान के कप्तान के रूप में सफर की शुरुआत भी बेहतरीन रही।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 3 मैचों की T20I सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब कंगारू टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। तीन मैचों की इस टी20 सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी और पहला मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 16 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। भारतीय सयम के मुताबिक ये सभी मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों में रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच हार-जीत का फासला ज्यादा बड़ा नहीं दिखता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान को 13 मैचों में जीत मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। इन दोनों टीमों के बीच हार-जीत का फर्क ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन जीत के मामले में पाकिस्तान की टीम कंगारू से आगे है।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- 14 नवंबर- ब्रिसबेन (दोपहर 1.30 बजे से, भारतीय समय के मुताबिक)
दूसरा मैच- 16 नवंबर- सिडनी (दोपहर 1.30 बजे से, भारतीय समय के मुताबिक)
तीसरा मैच- 18 नवंबर, होबार्ट (दोपहर 1.30 बजे से, भारतीय समय के मुताबिक)

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्बास अफरीदी, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, जहांदाद खान, नसीम शाह, ओमैर यूसुफ, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान।

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

जोश इंगलिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles