नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भी रावलपिंडी में ही खेला गया था जिसमें बांंग्लादेश ने पाकिस्तान की खाट खड़ी कर दी थी और 10 विकेट से मैच जीत लिया था। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसमें मो. रिजवान और सऊद शकील की शतकीय पारी शामिल थी, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने ने निराश किया था।
वहीं टीम के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन ढीला रहा था और खुद कप्तान शान मसूद ने भी 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के फैसले को सही नहीं ठहराया था। पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान की टीम बाउंस बैक करना चाहेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम के पास पाकिस्तान का इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका है। बांग्लादेश की टीम में वो काबिलियत भी है कि वो पाकिस्तान की धरती पर पहली बार इस टीम का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दे। दूसरे टेस्ट मैच के लिए इस टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इसके बारे में बात करते हैं।
बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था और मैच को 10 विकेट से जीता था। अब दूसरे टेस्ट मैच में ये टीम अपनी विनिंग कांबिनेशन के साथ ही उतर सकती है यानी इस टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव हो इसकी संभावना कम ही नजर आती है। दूसरे टेस्ट में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ही संभालेंगे। पहले टेस्ट में शादमान ने 93 रन की अच्छी पारी पहली पारी में खेली थी और शतक लगाने से चूक गए थे। तीसरे नंबर पर खुद कप्तान शांतो ही होंगे।
पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले मोमिनुक हक चौथे क्रम पर खेलते हुए नजर आएंगे तो वहीं पहले टेस्ट में 191 रन बनाकर जीत के हीरो रहे मुश्फिकुर रहीम पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। पहले टेस्ट मैच में शाकिब का बल्ला तो नहीं चला था, लेकिन उन्होंने गेंद से अच्छा कमाल किया था और वो दूसरे टेस्ट में इस टीम का हिस्सा होंगे। पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले लिटन दास दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रहेंगे।
पहले टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मेंहदी हसन मिराज भी दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे। मिराज ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 77 रन की पारी खेली थी जबकि 5 विकेट भी लिए थे। वहीं इस टीम की गेंदबाजी यूनिट में शरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा के बने रहने की पूरी संभावना है।
दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेंहदी हसन मिराज, शरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा।