नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश की वजह से नहीं हो पाया। इस मैच में टॉस तक नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी के साथ पाकिस्तानी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभियान बिना किसी जीत के समाप्त हो गया। मौजूदा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम ग्रुप-ए में शामिल थी और वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
मुकाबले की बात करें तो बारिश की वजह से इस मैच के टॉस में देरी हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी में गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। मैच से पहले जो बारिश हो रही थी वो अभी रुक गई थी। लेकिन ग्राउंड गीला होने की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका। पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद भारतीय टीम ने उसे 6 विकेट से शिकस्त दी और अब बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच रद्द हो गया। पाकिस्तानी टीम केन्या के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में होस्ट रही है और टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में केन्या की टीम होस्ट थी, तब उसने सिर्फ एक मुकाबला खेला था और जिसमें उसे हार मिली थी।