नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में पाकिस्तान चैंपियंस का धाकड़ प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत के बाद अब इंग्लैंड को भी हरा दिया और इस लीग में लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान के 8 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत में शोएब मलिक के ऑलराउंड प्रदर्शन और शान मसूद की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। शोएब मलिक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। शोएब मलिक ने अर्धशतक लगाया साथ ही एक विकेट भी लिया।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के 10 में मैच में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड की टीम के साथ हुआ। इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन बनाए। दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ही सिमट गई और उसे 79 रन से हार मिली। इस हार के बाद इंग्लैंड के 4 मैचों में सिर्फ 2 अंक हैं और ये टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड ने पिछले 4 मैचों में से एक मैच जीते हैं जबकि उसे 3 मैचों में हार मिली।
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और इस टीम को 196 के स्कोर तक पहुंचाने में शोएब मलिक और शान मसूद की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। कामरान अकमल इस मैच में 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर जबकि शरजील खान 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए जबकि शान मसूद ने तीसरे क्रम पर आकर 6 छक्के और 2 चौकों के साथ 64 रन की पारी खेली तो वहीं शोएब मलिक ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 गेंदों पर 51 रन ठोके और इस दौरान 2 छक्के और 5 चौके जड़े। कप्तान मिस्बाउल हक ने 14 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए जबकि अब्दुल रज्जाक ने 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए एस मेकर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
इंग्लैंड को जीत के लिए 197 रन का टारगेट मिला था लेकिन ये टीम 117 रन पर पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सईद अजमल ने 3 विकेट, अब्दुल रज्जाक ने 2 विकेट जबकि सोहेल खान, आमेर यामीन और शोएब मलिक ने एक-एक विकेट लिए। टीम के कप्तान केविन पीटरसन का खराब फॉर्म जारी रहा और वो 4 रन के स्कोर पर निपट गए जबकि फिल मस्टर्ड ने 30 रन की पारी खेली। केविन ओ ब्रायन ने 24 रन का योगदान दिया जबकि इयान बेल और अली ब्राउन ने 11-11 रन का योगदान दिया।