11.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

PAK vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में 3 बार 800+ या उससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड

नई दिल्ली: हैरी ब्रूक के तिहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट के चौथे दिन कई कीर्तिमान अपने नाम किये। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल से थोड़ा पहले 7 विकेट पर 823 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की। इसके साथ ही इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में तीन बार 800 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई।

इंग्लैंड ने 823 रन का स्कोर 150 ओवर में बनाया, यानी उसका रन रेट 5.48 का रहा। यह टेस्ट मैच की 1 पारी में 700 से अधिक रन बनाने वाली टीमों में सबसे अधिक है। पाकिस्तान के लिहाज से बात करें तो उनके गेंदबाजों के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। मैच में पाकिस्तान की ओर से 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। इसमें से 6 ने 100 या उससे ज्यादा रन दिये। टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ बार ही ऐसा हुआ है, जब किसी टीम के 6 गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा रन लुटाये हों। इससे पहले ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के नाम था, जब 2004 में बुलावाओ में उसके 6 गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा रन दिये थे।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाये थे। इस तरह पाकिस्तान और इंग्लैंड ने अपनी-अपनी पहली पारियों में कुल 1379 रन बनाये। यह टेस्ट मैच में पहली पारियों (दोनो टीमों के) का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। इस मामले में पहले नंबर पर भारत और श्रीलंका की टीमें हैं। 1997 में भारत और श्रीलंका की टीमों ने कोलंबो में अपनी-अपनी पहली पारियों में कुल मिलाकर 1489 रन बनाये थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं। साल 2009 में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने कराची में अपनी-अपनी पहली पारियों में कुल मिलाकर 1409 रन बनाये थे।

1 पारी में 6 गेंदबाजों ने दिए 100 से अधिक रन

जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका, बुलावायो, 2004
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024

टेस्ट मैच में पहली पारियां का सबसे बड़ा स्कोर
  • 1489 रन: श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
  • 1409 रन: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, कराची, 2009
  • 1379 रन: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
  • 1349 रन: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 2009
  • 1349 रन: श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 2009
टेस्ट क्रिकेट की 1 पारी में 5 सबसे बड़े स्कोर
  • 952/6 पारी घोषित: श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
  • 903/7 पारी घोषित: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
  • 849 रन: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
  • 823/7 पारी घोषित: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
  • 790/3 पारी घोषित: वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्स्टन, 1958

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles