नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूरी तरह से संजीदा है और इस कड़ी में वो आयरलैंड दौरे पर इस टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेल चुकी है। आयरलैंड में पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया और तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच हारने के बाद लगातार दूसरा और तीसरा मैच जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
आयरलैंड के दौरे के बाद पाकिस्तान की टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड में आखिरी टी20 सीरीज में साल 2016 में जीत दर्ज की थी। उसके बाद से यानी पिछले 8 साल से इस टीम ने वहां पर कोई टी20आई सीरीज नहीं जीती है। अब बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान के पास एक बार फिर से इंग्लैंड को उनकी धरती पर हराने का शानदार मौका है।
टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के साथ 4 मैचों की टी20आई सीरीज से पाकिस्तान की टीम को काफी फायदा होगा। इस सीरीज के जरिए पाकिस्तान वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारी को पूरी तरह से परख सकती है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के बाद पाकिस्तान की टीम का ऐलान किया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे पर भी पाकिस्तान की वही टीम होगी जो आयरलैंड दौरे पर थी और इसी में से टी20 वर्ल्ड कप टीम के खिलाफ भी चुने जाएंगे। इस वक्त पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 22 मई से होगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच दूसरा मैच 25 मई को खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 28 मई को होगा तो वहीं इस सीरीज का आखिरी मैच दोनों देशों के बीच 30 मई को खेला जाएगा। इस सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज चली जाएगी जहां भारत के साथ उसे 9 जून को मैच खेलना है।
पाकिस्तान-इंग्लैंड टी20आई सीरीज 2024 का पूरा शेड्यूल
पहला मैच- 22 मई, लीड्स, (रात 11 बजे से, भारतीय समय के मुताबिक)
दूसरा मैच- 25 मई, बर्मिंघम, (शाम 7 बजे से)
तीसरा मैच- 28 मई, कार्डिफ, (रात 11 बजे से)
चौथा मैच- 30 मई, लंदन, (रात 11 बजे से)