नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्पिनर्स नोमान अली और साजिद खान ने इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी है। पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में 36 रन का टारगेट मिला है। नोमान के 6 और साजिद के 5 विकेट के बदौलत इंग्लैंड की टीम 112 रन पर आउट हो गई। पिछली 4 पारियों में दोनों ने 40 में से 39 विकेट लिए हैं। नोमान अली और साजिद खान ने इंग्लैंड के पिछली 4 में 3 पारियों में सभी 10 विकेट लिए हैं। रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट जाहिद महमूद ने लिया था। उस पारी में दोनों ने मिलकर 9 विकेट लिए थे। नोमान अली और साजिद खान के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान की टीम सीरीज में ड्राइविंग सीट पर है। पहला टेस्ट गंवाने के बाद दूसरे टेस्ट में टीम जीती और अब तीसरा मैच जीतकर सीरीज जीतने की कगार पर है।
साजिद खान और नोमान अली का प्रदर्शन
मुल्तान में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में साजिद खान ने 7 और नोमान अली ने 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में नोमान अली ने 8 और साजिद खान ने 2 विकेट लिए। रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में साजिद खान ने 6 और नोमान अली ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में नोमान अली ने 6 और साजिद खान ने 4 विकेट लिए।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
साजिद खान ने 2 मैच की 4 पारियों में 19 विकेट लिए। नोमान अली ने 2 मैच की 4 पारियों में 20 विकेट लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी की बात करें तो जो रूट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 26 रन बनाए। बेन डकेट ने 12 रन बनाए। गस एटकिंसन और जैक लीच ने 10-10 रन की पारी खेली। ओली पोप 1, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ 3-3 रन बनाकर आउट हुए। जैक क्रॉली ने 2 और रेहान अहमद ने 7 रन बनाए। शोएब बशीर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।