30.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

PAK vs ENG: शकील ने संभाली कमान ठोक दिया टेस्ट करियर का चौथा शतक, नहीं चले कामरान गुलाम

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रावलपिंडी में जब पाकिस्तान के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज फेल रहे तब मध्यक्रम में बैटिंग करने वाले सऊद शकील ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और टीम के लिए अहम शतकीय पारी खेली। इस मैच में पाकिस्तान का बल्लेबाजी लाइनअप इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से लड़खड़ा गया था, लेकिन शकील की इस शतकीय पारी से टीम को बड़ा सहारा मिला।

सऊद शकील ने लगाया शतक

इस मैच की पहली पारी में सऊद शकील ने अपना शतक 180 गेंदों पर पूरा किया और इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 4 चौके लगाए इससे पता लगता है कि उन्होंने किस धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। ये सऊद का टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक रहा वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा। पहली पारी में खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट पर 251 रन बना लिए थे और इंग्लैंड से 16 रन पीछे थी।

कामरान गुलाम रहे फेल

इस टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में बाबर आजम की जगह टीम में शामिल गिए गए कामरान गुलाम ने दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया, लेकिन फिर तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वो 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं पहली पारी में कप्तान शान मसूद ने 26 रन, मोहम्मद रिजवान ने 25 रन, शईम अयूब ने 19 रन, अबदुल्ला शफीक ने 14 रन की पारी खेली। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 267 रन बनाए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles