नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की हालत खराब है। इंग्लैंड ने लंच तक 110 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के स्पिनर्स नोमान अली और साजिद खान ने अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन लंच ब्रेक तक दोनों गेंदबाजों ने लगातार ओवर किए। 30 ओवर का खेल हुआ है। दोनों ने 15-15 ओवर कर दिए। पाकिस्तान टीम पूरी तरह से नोमान अली और साजिद खान पर निर्भर है। यही वजह है कि दूसरे टेस्ट में इंग्लैड की पहली पारी में 54 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे। इसके बाद वे अटैक से हटे ही नहीं हैं। इंग्लैंड दूसरी पारी में दोनों ने लगातार गेंदबाजी की। इसके बाद तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र में लगातार गेंदबाजी की। नोमान और साजिद ने लगातार 77.5 ओवर फेंक दिए हैं।
25 विकेट ले चुके हैं नोमान और साजिद
दूसरे टेस्ट में इंग्लैड की पहली पारी में नोमान और साजिद ने आखिरी के 14.2 ओवर किए। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी में 33.3 ओवर किए। तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र में 30 ओवर किए। अबतक दोनों टेस्ट में इंग्लैंड ने जितने विकेट खोए हैं सब दोनों ने लिए हैं। तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र तक दोनों कुल मिलाकर 25 विकेट ले चुके हैं।
100 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए
रावलपिंडी टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 110 रन बना लिए थे। जैक क्रॉली 29, बेन डकेट 52, ओली पोप 3, जो रूट और हैरी ब्रूक 5-5 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स 6 और जेमी स्मिथ 5 रन बनाकर क्रीज पर थे। स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने बाद पहली बार इंग्लैंड ने पहली बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए।