पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच आज बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले नौ विकेट और पांच विकेट से जीते थे। इसके बाद पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में नौ विकेट से जीत हासिल करके सीरीज को रोमांचक बना दिया।
पाकिस्तान ने हसन नवाज की 45 गेंद में खेली गई नाबाद 105 रन की पारी से शुक्रवार को जीत हासिल की। तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद घरेलू टीम को 19.5 ओवर में 204 रन पर समेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नवाज ने अपना पहला शतक जड़ा जिसमें कप्तान सलमान अली आगा (31 गेंद में 51 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन की अटूट साझेदारी बनाने में अच्छा साथ निभाया और टीम ने पूरे चार ओवर रहते एक विकेट पर 207 रन बनाकर न्यूजीलैंड को विकेटों के लिहाज से टी20 में सबसे करारी शिकस्त दी।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 220 रन
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 220 रन बनाए। इस दौरान टीम ने छह विकेट खोए। टीम के लिए ओपनर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। फिन एलन ने अर्धशतक जमाया। टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 46 रन बनाए। इस पारी में हारिस राऊफ ने तीन विकेट लिए। वहीं अबरार अहमद के हाथ दो विकेट आए।
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड टीमः टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के, टिम रॉबिन्सन, ज़कारी फाउलकेस
PAK vs NZ: पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान टीमः मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, उस्मान खान, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, जहांदाद खान, ओमैर यूसुफ