नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवा दिया था और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई थी, लेकिन दूसरे मैच में जीत करने के लिए मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 4 बदलाव कर डाले। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद कप्तान रिजवान ने कहा कि हम इस मैच में पहले गेंदबाजी करेंगे और इस मुकाबले के लिए टीम में 4 बदलाव किए गए हैं।
4 खिलाड़ियों को किया बाहर
इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 73 रन के अंतर से हार मिली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन शीर्ष क्रम के 5 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाज 5 रन का स्कोर भी नहीं बना पाए थे और टीम को हार मिली थी। उस हार से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने दूसरे मैच में बड़े बदलाव कर डाले। पाकिस्तान ने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से जिन खिलाड़ियों को बाहर किया उसमें उस्मान खान, इरफान खान, नसीम शाह और मोहम्मद अली शामिल हैं।
इन की जगह दूसरे मैच के लिए टीम में इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और सुफियान मुकीम को जगह दी गई। पहले मुकाबले में उस्मान खान ने 33 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली थी जबकि इरफान खान ने गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। इसके अलावा नसीम शाह ने 10 ओवर में 60 रन देकर एक विकेट लिए थे जबकि मोहम्मद अली ने 10 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिए थे। हालांकि दूसरे मैच के लिए नसीम और उस्मान खान को निगल की वजह से अंतिम ग्यारह से बाहर किया गया।
दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, आकिफ जावेद।
दूसरे मैच के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
निक केली, राइज मारिउ, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, मिशेल हे (विकेट कीपर), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के।