नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में लगातार चार मैच जीतने वाले पाकिस्तान का विजय रथ साउथ अफ्रीका ने रोक दिया। पाकिस्तान को लीग राउंड के आखिरी मैच में 9 विकेट से करारी हार मिली। पाकिस्तान की टीम 210 रन बनार मुकाबला हार गई। हालांकि इस हार का उनपर फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान पहले ही अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुका है। हालांकि उसकी जीत ने भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी है।
पाकिस्तान की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। कामराम अकमल चौथे ही ओवर में लौट गए। हालांकि इसके बाद शरजील खान जम गए। उन्होंने 36 गेंदों पर 72 रन बना डाले। पारी में उन्होंने सात चौके और छह छक्के जमाए। शरजील के अलावा शोएब मलिक ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 गेंदों में 51 रन बनाए थे। उन्होंने पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 210 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन, फिलैंडर, इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया।
210 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के लिए ज्यादा बड़ा नहीं था। उन्होंने 18.3 ओवर में महज एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। शॉन पॉल 8 रन बनाकर सोहेल खान का शिकार बने। हालांकि इसके बाद जैकिस सनिमैन और सारे एवर्नी ने नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। सनिमैन ने 47 गेंदो में 82 रन बनाए। उन्होंने पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं सारेल ने 57 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और छह छक्के लगाए।
साउथ अफ्रीका की लीग में यह पहली जीत थी। उसके चार मैचों में दो अंक हैं और वह फिलहाल अंकतालिका में सबसे नीचे है। अगर वह यह मैच हार जाता तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। वहीं भारत की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाती। भारत के चार मैचों में चार अंक हैं और वह फिलहाल चौथे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका अगर अब अपना आखिरी मैच जीत जाता है और भारत हार जाता है तो दोनों के अंक बराबर होंगे। ऐसे में फैसला नेटरनरेट से होगा। भारत के लिए अब आखिरी मुकाबला करो या मरो का मैच है जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से ही है।