नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे पर होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी टोनी डीजॉर्जी और एडेन मार्करम की होगी। इन दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार शतक लगाने वाले रियान रिकेल्टन टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं और वो तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे जबकि ट्रिस्टन स्टब्स पहले मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी है तो वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे। टेम्बा ने पिछले टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए गजब की बल्लेबाजी की थी।
पाकिस्तान के खिलाफ डेविड बेडिंघम 6वें नंबर पर होंगे जबकि काइल वेरिन विकेटकीपर होंगे। पिछले कुछ समय से डेविड ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया है और उनके पास अपना दावा मजबूत करने का शानदार मौका होगा, जबकि वेरिन ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था और वे उसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन टीम में दो फ्रंट-लाइन पेसर हैं जबकि डैन पैटरसन तीसरे तेज गेंदबाज हैं। केशव महाराज की अनुपस्थिति में कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है। 30 साल के स्पिनर बॉश को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है और वो पहले मैच के जरिए टेस्ट डेब्यू करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बस एक कदम दूर है। फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें बस एक मैच जीतने की जरूरत है। जिस तरह की फॉर्म में वे चल रहे हैं, अगर वे दोनों मैच जीत जाते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती और फिर श्रीलंका को भी हराया। वे साल का अंत और शुरुआत शानदार तरीके से करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज भी जीतना चाहेंगे। टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर है और घरेलू मैदान पर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, डेन पैटरसन, कॉर्बिन बॉश