10.1 C
New Delhi
Thursday, December 19, 2024

PAK vs USA: यूएसए की जीत में मोनंक पटेल का अहम योगदान रहा, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला 6 जून को पाकिस्तान और यूएसए के बीच डलास में खेला गया. इस मैच में नौसिखिए यूएसए की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में सबको चौंकाते हुए मेजबान देश ने पाकिस्तान को मात दी. मैच के बाद यूएसए के कप्तान मोनंक पटेल काफी खुश नजर आए.

31 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, ‘डलास में टॉस जीतकर हमने पहले पॉवरप्ले में जिस तरह से गेंदबाजी की, उन्हें विकेट बचाए रखने के लिए मजबूर कर दिया. हमें पता था कि अगर उनके बीच साझेदारी होती है तो वह बाद में जोखिम उठाएंगे और रन बनाएंगे.’

विजेता टीम के कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘हम जानते थे कि 160 रन के लक्ष्य के साथ हम खेल में बने हुए हैं. हमें बस एक साझेदारी की जरूरत थी. वर्ल्ड कप खेलते हुए आपको हर साल ऐसा कारनामा करने का मौका नहीं मिलता है. हम हर एक गेंद पर पूरी तरह प्रतिबद्ध थे.’

यूएसए की जीत में मोनंक पटेल का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 38 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम को शिकस्त देना वो भी पहली बार उनके खिलाफ खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि है.’

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड लेते हुए उन्होंने कहा, ‘टीम की जीत में पूरी टीम का प्रयास था. हमने टॉस जीता और परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग किया. उन्हें 160 रन तक सीमित रखना, वास्तव में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया.’

टीम की जीत में बेहतरीन प्रदर्शन कर पटेल काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने योगदान से खुश हूं. इससे ज्यादा मैं इस बात से खुश हूं कि हमने गेम जीता है. टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण 2 अंक पाकर खुशी हो रही है. एक बल्लेबाज और खिलाड़ी के तौर पर आप बड़े मैचों में प्रदर्शन करना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि मेरी पारी विजयी रही.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles