नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह से साजिद खान और नोमान अली की गेंदबाजी के सामने धराशाई हो गई। इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 230 रन पर आउट हो गई, लेकिन इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 137 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ नोमान अली ने 11 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि टीम के दूसरे स्पिनर साजिद खान ने 12 ओवर में 65 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा पहली पारी में अबरार अहमद को एक सफलता मिली। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नोमान और साजिद की धाकड़ गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई। हालांकि टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर वेस्टइंडीज 137 के स्कोर तक पहुंच पाई।
वेस्टइंडीज के शीर्ष 7 में से 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ओपनर और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 11 रन की पारी खेली। इसके अलावा केविन सिनक्लेयर ने 11 रन जबकि मोती ने टीम के लिए 19 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी पारी दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले वेरिकन ने खेली और उन्होंने 24 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। इसके अलावा जेडन सील्स ने 13 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में पाकिस्तान की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और टीम के शीर्ष 4 बल्लेबाज सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए थे। इस मैच में पारी की शुरुआत करने आए कप्तान शान मसूद 11 रन पर जबकि मोहम्मद हुरैरा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी सस्ते में निपट गए और वो 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाज करने आए कामरान गुलाम 5 रन बनाकर निपट गए।
46 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पारी को संभाला और दोनों ने 5वें विकेट के लिए 141 रन की शतकीय साझेदारी कर ली। हालांकि इसके बाद शकील 84 रन जबकि रिजवान 71 रन बनाकर आउट हो गए। इनके आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 230 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से जेडन सील्स और वार्रिकान ने 3-3 विकेट लिए। केविन सिंक्लेयर को भी पहली पारी में दो अहम सफलता मिली। पाकिस्तान के लिए निचले क्रम पर पहली पारी में साजिद खान ने 17 रन की अच्छी पारी खेली।