23.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

पाकिस्तान के भी ढंग निराले, शाहीन शाह अफरीदी के साथ हो गया खेल, कुर्सी पर इस खिलाड़ी ने किया कब्जा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के भी ढंग निराले हैं। कब, क्या हो जाए, किसी को पता नहीं होता। ऐसा ही कुछ हाल ​क्रिकेट में भी चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे शाहीन शाह अफरीदी अभी पिछले ही सप्ताह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने थे। लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही उन्हें वहां से हटना पड़ गया है। बड़ी बात ये है कि इसमें कसूर शाहीन का नहीं है। तो फिर किसका है और क्या हुआ, चलिए आपको बताते हैं। दरअसल पिछले सप्ताह जब आईसीसी की ओर से वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की गई थी तो उसमें पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी पहले नंबर पर पहुंच गए थे। इस वक्त पाकिस्तानी ​क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान को दी गई है। लेकिन टीम में शाहीन को जगह तक नहीं मिली है। यानी वे इस सीरीज का कोई मैच नहीं खेलेंगे।

पहले मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ने की वापसी

जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान सीरीज का पहला मैच पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से हार गई थी। हालांकि रिजल्ट डकबर्थ लुईस से निकाला गया, लेकिन अगर बारिश नहीं होती तो भी पाकिस्तानी टीम इस मैच को हरा जाती। हालांकि दूसरे मैच में वापसी करते हुए पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से पीटा और अपने क्रिकेट इतिहास में पांचवीं बार ये कारनामा किया।

शाहीन बने थे आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज

दरअसल आईसीसी रैंकिंग के नियमों के अनुसार अगर कोई टीम मैच खेल रही है, लेकिन उस टीम का खिलाड़ी मैच नहीं खेल रहा है तो उसकी रेटिंग कम कर दी जाती है। ऐसा ही कुछ शाहीन शाह अफरीदी के भी साथ हुआ। शाहीन शाह अफरीदी की रेटिंग 682 की हो गई है। जो पहले ज्यादा थी। जिम्बाब्वे सीरीज से पहले शाहीन की रेटिंग 696 की थी, लेकिन लगातार दो मैच मिस करने की वजह से ये घट गई है। इस बीच अफगानिस्तान के राशिद खान ने कुछ भी नहीं​ किया है। लेकिन उनकी टीम और वे कोई मैच नहीं खेले, इसलिए उनकी रेटिंग जितनी थी, उतनी ही रही।

राशिद खान का पहले नंबर हो गया कब्जा

अब ताजा अपडेट के हिसाब से राशिद खान की रेटिंग 687 की है और आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। वहीं शाहीन शाह अफरीदी की ना खेलने के कारण रेटिंग 682 की हो गई है और वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं। पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे सीरीज में अभी एक और मैच बाकी है, ये मैच भी शाहीन नहीं खेल पाएंगे, यानी उनकी रेटिंग और भी कम होगी। हालांकि वे दूसरे से भी नीचे के नंबर पर चले जाएंगे, इसकी संभावना काफी कम है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles