नई दिल्ली। पाकिस्तान के विराट कोहली कहे जाने वाले बाबर आजम ने एशिया कप 2018 के दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ खेले गए अपने 45 वनडे में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वनडे में दो हजार रन बनाने वाले वह दुनिया के दूसरे तेज बल्लेबाज रहे।
बाबर ने जैसे ही 27वां रन बनाया, उन्होंने ये आंकड़ा छू लिया। हालांकि वह साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर हाशिम अमला से पीछे रह गए। अमला ने जहां 40 पारियों में 2000 रन का आंकड़ा पार किया था तो बाबर को इसके लिए 45 पारियों का सहारा लेना पड़ा। हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 33 रन की पारी खेली।बाबर 45 पारियों में 2000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है। उनसे पहले पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास और इंग्लैंड के केविन पीटरसन भी इतनी ही पारियों में 2000 रन बान चुके हैं। इनके अलावा इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने 47 पारियों में ये आंकड़ा पार किया था।
वहीं भारत की तरफ से इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी है, जिन्होंने 48 पारियों में ये कारनामा किया था। भारत के पूर्व कोच और साउथ अफ्रीका के ओपनर गैरी कर्स्टन ने 50 पारियों में अपने वनडे करियर में दो हजार रन बनाए थे।
बाबर अब तक अपने वनडे करियर में 47 वनडे की 45 पारियों में 2006 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। अपने छोटे से करियर में बाबर ने 54 की शानदार औसत से रन बनाए हैं।