39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

Pakistan Hockey: रोलेंट ओल्टमेंस ने पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ा

नई दिल्ली: पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने दीर्घकालिक अनुबंध की कमी का हवाला देते हुए आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के लिए चीन में टीम से जुड़ने से मना कर दिया। ओल्टमेंस इस साल की शुरुआत से सीनियर टीम के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें सीधे हुलुनबुइर में टीम में शामिल होना था, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘ओल्टमैंस ने पीएचएफ को सूचित कर दिया है कि वह कोचिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह दीर्घकालिक और उचित अनुबंध चाहते हैं।’ ओल्टमेंस ने 2013 और 2017 के बीच भारतीय हॉकी टीम के हाई परफार्मेंस निदेशक और मुख्य कोच के रूप में भी काम किया था।

छह टीमों का एसीटी टूर्नामेंट आठ से 17 सितंबर के तक आयोजित होगी। ओल्टमेंस को ‘इवेंट-टू-इवेंट (टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट)’ अनुबंध की पेशकश की गई थी। उन्होंने कहा, ‘पीएचएफ फंड की समस्या के कारण उन्हें ‘असाइनमेंट’ के आधार पर काम पर रख रहा था और उन्हें चीन में टूर्नामेंट के दौरान टीम को प्रशिक्षित करना था और फिर अपने देश लौटना था।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘ओल्टमैन्स ने हालांकि अब यह स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘इवेंट-टू-इवेंट’ के आधार पर काम नहीं कर सकते हैं और अगर पीएचएफ को उनकी विशेषज्ञता की आवश्यकता है तो उन्हें उन्हें दीर्घकालिक अनुबंध की पेशकश करनी होगी।’ पाकिस्तान को हालांकि उस वक्त और फजीहत का सामना करना पड़ा जब टीम के कप्तान अम्माद बट ने दो स्थानीय कोच के साथ चीन जाने पर नाराजगी जता दी।

पीएचएफ को पिछले कुछ समय से वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है और पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड (पीएसबी) ने भी एसीटी के लिए 27 खिलाड़ियों और छह अधिकारियों के लिए पांच करोड़ (पाकिस्तान) रुपये का कोष जारी करने से इनकार कर दिया है। पीएसबी ने हालांकि कहा कि उसने 19 खिलाड़ियों और चार अधिकारियों के हवाई टिकटों के लिए भुगतान करने की पेशकश की थी क्योंकि पीएचएफ द्वारा मांगी जा रही धनराशि अधिक थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles