37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

पाकिस्तान तीन देशों के लिए सात टेस्ट मैचों की करेगा मेजबानी

लाहौर
 पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल खत्म होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तीसरी साइकिल के तहत इस साल अगस्त से लेकर 2025 जनवरी तक कुल 7 टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरान पाकिस्तान की टक्कर तीन देशों इंग्लैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से होगी। पाकिस्तान अपने घर में इंग्लैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।

इंग्लैंड से पाकिस्तान को 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है जबकि बांग्लादेश से 3 टेस्ट खेले जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान की टीम इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। जहां दोनों देशों के बीच ऑल फॉर्मेट सीरीज खेली जाएगी। यानी वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर होगी। पाकिस्तान टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। उसके खाते में 36.66 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। पाकिस्तान ने अबतक 5 टेस्ट खेले हैं। इसमें से 2 जीते और 3 गंवाए हैं। वहीं, स्लो ओवर रेट की वजह से दो अंक भी काटे गए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत पहले,ऑस्ट्रेलिया दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। भारत के खाते में 68.52 पर्सेंटेज पॉइंट हैं।

पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी
पाकिस्तान ने आजतक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। शुक्रवार को, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने घोषणा की कि डरबन, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग 10-14 दिसंबर तक टी20 मुकाबलों की मेजबानी करेंगे, जबकि वनडे 17 से 22 दिसंबर तक पार्ल, केप टाउन और जोहान्सबर्ग में खेले जाएंगे। दो टेस्ट सेंचुरियन (26-30 दिसंबर) और केपटाउन (3-7 जनवरी) में खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में वनडे में, पाकिस्तान ने 2013-14 और 2020-21 में पिछली तीन सीरीज में से दो में जीत हासिल की थी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 2002-03 (4-1), 2006-07 (3-1), 2012-2013 (3-2) से जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान ट्राई सीरीज की मेजबानी करेगा
पाकिस्तान 4-18 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के बाद 19 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगा। पाकिस्तान अगले साल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ तीन देशों की एकदिवसीय टूर्नामेंट की भी मेजबानी करेगा, जिसके बाद 8 टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी होगी।

पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल:

10 दिसंबर – पहला टी20 मैच (डरबन)

13 दिसंबर – दूसरा टी20 मैच (सेंचुरियन)

14 दिसंबर – तीसरा टी20 मैच (जोहान्सबर्ग)

17 दिसंबर – पहला वनडे (पार्लर)

19 दिसंबर – दूसरा वनडे (केप टाउन)

22 दिसंबर – तीसरा वनडे (जोहान्सबर्ग)

26-30 दिसंबर – पहला टेस्ट (सेंचुरियन)

3-7 जनवरी – दूसरा टेस्ट (केप टाउन)

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles