नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 24 अक्टूबर यानी गुरुवार से खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज के पहले दो मुकाबले मुल्तान में खेले गए थे, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन रावलपिंडी में किया जाएगा।
प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड ने पाकिस्तान की टीम को पारी और 47 रन से हराया था। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले और बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया। टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई और ये टीम के लिए अच्छा रहा। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
पाकिस्तान के पास अब तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर इस सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने का शानदार मौका होगा। पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरे टेस्ट मैच में बाबर आजम की जगह चौथे नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने वाले कामरान गुलाम तीसरे टेस्ट का हिस्सा हैं तो वहीं दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के सभी 20 विकेट लेने वाले नोमान अली और साजिद खान को भी इस टेस्ट मैच का हिस्सा बनाया गया है। तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान उसी टीम के साथ उतरेगी जिसके दम पर शान मसूद की टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड को हराने में सफलता हासिल की थी।
तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, अबदुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।