34.1 C
New Delhi
Friday, May 23, 2025

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने संन्यास के फैसले से लिया यू टर्न, बहिष्कार करने का किया था फैसला

नई दिल्ली: शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर और शाहिद अफरीदी जैसे कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने जिन्होंने संन्यास लिया और महज 24 घंटे के भीत फिर इस फैसले पर यू टर्न पर भी ले लिया। पाकिस्तानी गेंदबाज इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में शामिल न होने के बाद संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि बुधवार को उन्होंने कहा कि यह केवल भावनाओं में लिया गया था।

उन्होंने पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर कहा, ‘रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है, मैंने कल भावनाओं में बहकर यह फैसला सुनाया। जब मुझे पीएसएल ड्राफ्ट में नहीं चुना गया, तो मेरे दोस्तों और परिवार ने भी मेरे दिमाग में उथल-पुथल मचा दी और मैंने उस पल की गर्मी में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।’

इससे पहले उन्होंने एक अन्य चैनल पर मंगलवार को कहा था कि वह लीग्स का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी भी फ्रैंचाइज़ ने मुझसे संपर्क नहीं किया। मैं अब फ्रैंचाइज़ क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। आज के बाद यह खत्म हो जाएगा। मैं इसका पूरी तरह से बहिष्कार करता हूं और पीएसएल से संन्यास लेता हूं। मैं फिर कभी पीएसएल में नहीं दिखूंगा। मैं पीएसएल में खेलकर नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करके पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं।’

इहसानुल्लाह पहली बार 2021-22 के सीजन में पीएसएल में खेले थे। अब तक अपने करियर में वह पीएसएल के 14 मुकाबले खेले चुके हैं। इन 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16.08 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/12 का रहा है। इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए 4 टी20आई में छह विकेट चटका चुके हैं। हालांकि, इकलौते वनडे में इहसानुल्लाह को एक भी विकेट नहीं मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles