23.8 C
New Delhi
Friday, March 14, 2025

पाकिस्तान के खिलाड़ी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज, तोड़ा अमेरिकी टेनिस प्लेयर का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने बुधवार (12 मार्च) को बताया कि पाकिस्तान के तल्हा वहीद ने एक मिनट में सबसे ज्यादा टेनिस सर्व करने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वहीद ने नवंबर 2024 में 59 सफल सर्व करके अमेरिक के जॉन पेरी के 2019 के 42 सर्व के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसे इस सप्ताह पुष्टि की गई।

पाकिस्तान टेनिस महासंघ के अध्यक्ष ऐसाम-उल-हक कुरैशी ने 47 वर्षीय तल्हा वहीद की प्रशंसा की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी टेनिस को इसी प्रोत्साहन की जरूरत है।” पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन (पीटीएफ) ने इंस्टाग्राम पर कहा, “राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस का अनुभव रखने वाले तल्हा ने 35+, 40+ और 45+ युगल श्रेणियों में एक प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाया है। इसमें उन्होंने कई राष्ट्रीय खिताब जीते हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में ITF सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में भागीदारी शामिल है, जहां उन्होंने 40+ युगल श्रेणी में 144 की करियर हाई रैंकिंग हासिल की।”

तीन महीने की कड़ी ट्रेनिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वहीद ने तीन महीने की कड़ी ट्रेनिंग की और 8 नवंबर 2024 को लाहौर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए अपना आधिकारिक प्रयास किया। 10 मार्च, 2025 को तल्हा को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से आधिकारिक पुष्टि मिली। इसमें उन्हें नया विश्व रिकॉर्ड होल्डर घोषित किया गया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को मूलतः गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के नाम से जाना जाता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संदर्भ है, जिसकी स्थापना 1955 में इस बहस के बाद हुई थी कि यूरोप में सबसे तेज गेम बर्ड कौन है? अब, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स रिकॉर्ड तोड़ने के मामले को रिकॉर्ड करने का काम करता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles