नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने टूर्नामेंट के बीच में मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया। इस विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार के बाद इंजमाम ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को भेजा।
मुख्य चयनकर्ता के रूप में इंजमाम का अनुबंध समाप्त होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की परेशानी बढ़ सकती है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंजमाम को छह महीने से सैलरी नहीं मिली है और उनके इस्तीफे के बाद बोर्ड को उन्हें 1.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये देने होंगे। इंजमाम की मासिक सैलरी 25 लाख पाकिस्तानी रुपये थी।
हितों के टकराव में शामिल होने की संभावना के कारण इंजमाम की बर्खास्तगी और भी जटिल हो गई है। जैसा कि सामने आया है, इंजमाम क्रिकेटरों के एजेंट तल्हा रहमानी की स्वामित्व वाली कंपनी “याजो इंटरनेशनल लिमिटेड” में शेयरधारक हैं।
अहम बात यह है कि रहमानी पाकिस्तान के कुछ प्रमुख क्रिकेटरों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं। रिजवान इस फर्म के सह मालिक भी हैं।
पीसीबी और खिलाड़ियों के बीच केंद्रीय अनुबंध को लेकर मतभेद की खबरों के बाद कई खुलासे हुए, जिसके बाद बवाल शुरू हुआ। 2023 विश्व कप से पहले तनाव चरम पर पहुंच गया, खिलाड़ी हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट के दौरान व्यावसायिक गतिविधियों के बहिष्कार की संभावना पर विचार कर रहे थे। उनकी एक मांग यह थी कि पीसीबी को आईसीसी से मिलने वाले पैसे का एक हिस्सा उन्हें भी दिया जाए।