नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कुछ दिन पहले अपने घरेलू क्रिकेट की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि सेलेक्टर्स के लिए खिलाड़ियों का अच्छा पूल तैयार हो रहा है। हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने नकवी के दावे की पोल खोल दी। उन्होंने बताया कि घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग का स्तर बहुत गिरा हुआ है।
नकवी ने घरेलू क्रिकेट की तारीफ की थी
मोहसिन नकवी ने कुछ दिन पहले घेरलू क्रिकेट की तारीफ की थी। मोहसिन नकवी का मानना है कि 150 खिलाड़ियों के चयन में एआई की मदद से चैंपियंस कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत करेगा और भविष्य के चयन के लिए पारदर्शी रिकॉर्ड प्रदान करेगा।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने नकवी के दावे की खोली पोल
उन्होंने कहा था, ‘हमारे पास बहुत से ऐसे खिलाड़ी थे, जिनके रिकॉर्ड हमारे पास नहीं थे। यह कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा, हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा और फिर हमें जो सर्जरी करनी है, वह चयन समिति करेगी। चैंपियंस कप सितंबर में खत्म होगा और फिर सभी के लिए रिकॉर्ड होंगे। जो भी प्रदर्शन नहीं कर रहा है, उसे तुरंत बदल दिया जाएगा। यह किसी की व्यक्तिगत राय और इच्छा पर निर्भर नहीं होना चाहिए।’
चैंपियंस कप में मैच खत्म होने के बाद फहीम अशरफ ने अंपायरिंग पर बात की। उन्होंने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग का स्तर अच्छा नहीं है। ऐसे ही है जैसा यहां है लेकिन यहां सबको दिख रहा है। सभी को पता है वहां घरेलू क्रिकेट में कैसे अंपायरिंग होती है। कभी हम उनसे नंबर बनाते हैं कभी वह। वहां दोस्ती यारी चलती है। कोई उन मैचों को देखता नहीं है। इसलिए वहां कुछ भी होता है। हमारे लड़के ऐसे हैं कि कोई आउट होने के बाद आउट नहीं मानते। कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जो कहते हैं आउट है, आउट है आउट है। पीसीबी को देखना चाहिए किसको कहां रखना चाहिए। कौन किसके लायक है।’