नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में वो कमाल नहीं कर पा रहे है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। पंत बल्लेबाजी के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ बैटिंग के लिए वो मैदान पर आए, लेकिन डक पर आउट हो कर वापस लौट गए। दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस टीम ने लखनऊ को 159 रन पर रोक दिया। इस मैच में पंत, आयुष बदोनी के आउट होने के बाद सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे जब दो गेंदें शेष बची थी। वो एक भी रन नहीं बना पाए और उन्हें मुकेश कुमार ने डक पर आउट कर दिया। इस तरह से पंत का खराब प्रदर्शन लगातार जारी रहा।
पंत ने साल 2016 के बाद अब जाकर आईपीएल के किसी मैच में सातवें या उससे निचले क्रम पर बैटिंग के लिए उतरे। पंत ने इस साल दिल्ली के लिए दो बार 7 या उससे निचले क्रम पर बैटिंग की थी, लेकिन इस नंबर पर वो चल नहीं पाए थे। एक बार फिर से वो 3272 दिन के बाद इस नंबर पर बैटिंग के लिए आए और उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। इस सीजन में वो दूसरी बार डक पर आउट हुए। इससे पहले वो इस सीजन के पहले मैच में भी डक पर आउट हुए थे।
पंत साल 2016 में पहली बार केकेआर के खिलाफ 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे और उस मैच में उन्होंने नाबाद 4 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वो इसी साल पंजाब किंग्स के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे और उस मैच में भी उन्होंने 4 रन ही बनाए थे, लेकिन इतने दिन बाद जब वो इस सीजन में 7वें नंबर पर आए तो डक पर आउट हुए। यानी निचले क्रम पर भी पंत का बल्ला नहीं चलता है। पंत आईपीएल में अब तक ओवरऑल 6 बार डक पर आउट हो चुके हैं।