भोपाल। भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ व मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में लोअर लेक पर चल रही 17वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष महिला पैरा केनो चैंपियनशिप दूसरे दिन वुमन केएल 2 वर्ग में ओलंपियन प्राची यादव मप्र ने स्वर्ण पदक, रजनी झा मप्र रजत पदक एवं निशा रावत उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
केएल 3 फाइनल में मनीष कौरव मप्र प्रथम, पावर राजेश एसएससी द्वितीय, बचीथ वी एसएससीबी तीसरे स्थान पर रहे। वी एल 3 फाइनल में जयदीप हरियाणा प्रथम, जतिन गैरेज एसएससीबी द्वितीय, संजीव कोटिया मप्र तीसरे स्थान पर रहे। वुमन केएल 1 में पूजा ओझा मप्र ने अपना रिकॉर्ड कायम रखते हुए स्वर्ण पदक व सोनल वसोया गुजरात दूसरे स्थान पर रही।
पदक विजेता खिलाड़ियों को जलज चतुर्वेदी सहायक संचालक खेल विभाग, मयंक ठाकुर ओलंपियन अध्यक्ष पैरा केनो, पीएस बुंदेला अध्यक्ष एमपीकेसीए, डाक्टर विनोद पाराशर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एमपीकेसीए, नितिन मेहता, संतोष सिंह राजपूत, विनोद मिश्रा, पीके बरौई, अनिल राठी, सोहेल खान आदि अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन कल पैरा केनो के बचे हुए इवेंट व प्रथम रैंकिंग केनो स्प्रिंट की स्पर्धाएं संपन्न कराई जाएगी। स्पर्धा का समापन भी कल ही किया जाएगा।