नई दिल्ली: पैरालंपिक्स गेम्स 2024 के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी मेडल संख्या को बढ़ाने उतरेंगे। 31 अगस्त को भारत के पैरा निशानेबाज, पैरा तीरंदाज, पैरा साइकिलिस्ट और पैरा एथलीट एक्शन में होंगे। भारत के खाते में अब तक चार मेडल हैं। निशानेबाज अवनी लेखरा ने गोल्ड, मनीष नरवाल ने सिल्वर और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। आज पैरा शूटिंग सहित पैरा साइकलिंग में भी गोल्ड आने की उम्मीद है।
शीतल देवी एक्शन में
आज पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वरूप महावीर उन्हालकर कुछ ऐसा ही कमाल करने का इरादा लेकर उतरेंगे। वहीं रैकिंग राउंड में कमाल करने वाली तीरंदाज शीतल देवी शुरुआती राउंड का मैच खेलने उतरेंगी। क्वालिफाई करने पर वह आगे के मैच भी 31 अगस्त को ही खेलेंगी।