33.2 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

Paralympics: शीतल देवी महिला सिंगल्स रैंकिंग राउंड में दूसरा स्थान पर, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी हासिल की जीत

नई दिल्ली: पैरालंपिक गेम्स 2024 की शुरुआत हो चुकी है। गेम्स के पहले दिन भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी, ताइक्वांडो और तीरंदाज एक्शन में थे। जहां एक ओर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ग्रुप राउंड मैच खेलने उतरे। वहीं तीरंदाज रैंकिंग राउंड में एक्शन में नजर आएं। भारत की शुरुआत अच्छी रही। भारत की एशियन चैंपियन शीतल देवी ने महिला सिंगल्स रैंकिंग राउंड में दूसरा स्थान पर थे। पैरा तीरंदाज ने गुरुवार को क्वालिफाइंग रैंकिंग राउंड में 720 में से 703 का स्कोर किया। उन्होंने रैंकिंग राउंड का 698 अंकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा जो कि ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पीटरसन के नाम था। हालांकि तुर्की की ओजनूर गिर्डी ने 704 अंकों के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और शीर्ष स्थान पर रहकर अंतिम-16 में पहुंचीं। शीतल रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं।

पैरा बैडमिंटन – मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5 ग्रुप स्टेज मैच में नितेश कुमार-थुलसिमाथी मुरुगेसन बनाम सुहास यथिराज-पलक कोहली – नितेश -मुरुगेसन की जीत

पैरा ताइक्वांडो: महिलाओं के K44-47 किग्रा राउंड ऑफ 16 में अरुणा तंवर बनाम तुर्की की नूरसिहान एकिनसी – अरुणा की मिली हार

पैरा बैडमिंटन – महिला सिंगल्स SL3 ग्रुप स्टेज मैच में नाइजीरिया की मंदीप कौर बनाम एनियोला बोलाजी। – मनदीप को मिली हार

पैरा बैडमिंटन – महिला सिंगल्स SL3 ग्रुप स्टेज मैच में मानसी जोशी बनाम कोनिता स्याकुरोह। – मानसी जोशी हारीं

पैरा बैडमिंटन – पुरुष सिंगल्स SL4 ग्रुप स्टेज मैच में मलेशिया के सुकांत कदम बनाम मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन। – सुकांत कदम की जीत

पैरा बैडमिंटन – पुरुष सिंगल्स SL4 ग्रुप मैच में ब्राजील के तरुण ढिल्लों बनाम रोजेरियो डी ओलिवेरा – तरुण ढिल्लों की जीत

पैरा बैडमिंटन – पुरुष सिंगल्स SL3 ग्रुप स्टेज मैच में नितेश कुमार बनाम मनोज सरकार। – नितेश की जीत

पैरा साइकिलिंग – महिला C1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत पर्स्यूट क्वालिफिकेशन में ज्योति गडेरिया। – 10वें स्थान पर रही ज्योति

पैरा तीरंदाजी – शीतल देवी और सरिता महिला व्यक्तिगत कंपाउंड रैंकिंग राउंड में – शीतल देवी दूसरे और सरिता नौवे स्थान पर रहीं

पैरा तीरंदाजी – हरविंदर सिंह पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग राउंड में – हरविंदर नौवे स्थान पर रहे

पैरा बैडमिंटन – पलक कोहली बनाम फ्रांस की मिलेना सुरेउ महिला सिंगल्स SL4 ग्रुप स्टेज मैच में –

पैरा बैडमिंटन – मनीषा रामदास बनाम फ्रांस की मौड लेफोर्ट महिला सिंगल्स SU5 ग्रुप स्टेज मैच में – मनीषा रामदास की जीत

पैरा बैडमिंटन – शिवराजन सोलामलाई बनाम इंडोनेशिया के सुभान पुरुष सिंगल्स SH6 ग्रुप स्टेज मैच में।

पैरा बैडमिंटन – महिला सिंगल्स SH6 ग्रुप स्टेज मैच में यूएसए की नित्या श्री सिवान बनाम जेसी साइमन – नित्या श्री जीतीं

पैरा तीरंदाजी – पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड रैंकिंग राउंड में राकेश कुमार और श्याम सुंदर स्वामी

पैरा तीरंदाजी – महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग राउंड में पूजा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles