नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 100 रन के अंदर 6 विकेट गंवाने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई संकट में है। ओपन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की मजबूत शुरुआत के बावजूद मुंबई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर टीम को संकट से उबारने में नाकाम रहे। वह 16 रन बनाकर उमर नजीर की गेंद पर आउट हुए।
जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने एक हाथ से ड्राइव लगाकर रहाणे का शानदार कैच लपका। तेज गेंदबाज उमर नजीर ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी। रहाणे ने मिड ऑफ और कवर के बीच शानदार ड्राइव लगाई। हालांकि, मिड ऑफ पर खड़े डोगरा अपनी बाईं ओर भागे और ड्राइव लगाते हुए बाएं हाथ से शानदर कैच लपका। उन्होंने चौके को कैच पर बदल दिया। रहाणे ने गैप देखकर शॉट खेला था, लेकिन उनकी किस्मत खराब थी। नीचे उस कैच का वीडियो देख सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को 2014 में हराया था
पिछली बार जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को 2014 में हराया था। डिफेंडिंग चैंपिंयन हार एक बार फिर हार की कगार पर है। खबर लिखते समय मुंबई ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 141 रन बना लिए थे और उसे सिर्फ 55 रन की बढ़त हासिल थी। यशस्वी जायसवाल 26 और रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक तमोरे 1, रहाणे 16, श्रेयस अय्यर 17, शिवम दुबे बगैर खाता खोले और शम्स मुलानी 4 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर 30 और तनुष कोटियान 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।
पहली पारी में 206 रन बनाए
इससे पहले मुंबई की टीम पहली पारी में 120 रन पर आउट हो गई थी। जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 206 रन बनाए। उसे 86 रनों की बढ़त मिली। टीम के लिए ओपनर शुभम खजुरिया ने 53 रन बनाए। इसके अलावा आबिद मुश्ताक ने 44 रन बनाए। मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने 5 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट लिए।