35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Paris Olympic: नीरज चोपड़ा जो पेरिस ओलंपिक में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने उतरेंगे

नई दिल्ली: भारत ने इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। भारत की पेरिस खेलों में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा से है जो पेरिस ओलंपिक में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने उतरेंगे। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को विश्व चैंपियन नीरज की ओलंपिक की तैयारियों के लिए यूरोप में 60 दिन की ट्रेनिंग लेने की योजना को मंजूरी दी है। इस दौरान नीरज के साथ कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज और फिजियो ईशान मारवाह भी होंगे।

नीरज ने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रच दिया था। वह 29 मई से 28 जुलाई तक यूरोप में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनिंग करेंगे। टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के अंतर्गत वित्तीय सहायता में हवाई यात्रा का किराया, रहना और खाना, मेडिकल बीमा, स्थानीय यात्रा के खर्चे के अलावा अन्य भत्ते भी शामिल होंगे जो भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मानदंड के अनुसार दिए जाएंगे।

नीरज के अलावा खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट के हंगरी में 10 से 21 जून तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर में स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच वेन पैट्रिक लोम्बार्ड को शामिल करने का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया। पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग भाग लेने वाली विनेश ने लोम्बार्ड के हंगरी की यात्रा, वीजा तथा रहने और स्थानीय यात्रा के लिए मदद देने का अनुरोध किया था। वह छह से नौ जून तक बुडापेस्ट में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की दूसरी रैंकिंग सीरीज पोलयाक इमरे एवं वरगा जानोस मेमोरियल में हिस्सा लेंगी। एमओसी ने मैड्रिड में पांच से सात जुलाई तक स्पेन में होने वाली ग्रांप्रि में हिस्सा लेने के लिए उनके प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। विनेश की सहयोगी टीम में फिजियो अश्विनी जीवन पाटिल, स्पारिंग जोड़ीदार अरविंद और कोच वोलर अकोस शामिल होंगे। इनके साथ ही एमओसी ने लंबी कूद एथलीट शैली सिंह के यूरोप में ट्रेनिंग शिविर को 23 जून तक बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। वह कोच बॉबी जॉर्ज के साथ लिस्बन, पेरिस, एथेंस और जिनेवा में ट्रेनिंग लेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles