नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के प्रतिद्विंदी अरशद नदीम से पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान को मेडल की उम्मीद होगी। पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने सोमवार (15 जुलाई) को 19 सदस्यीय दल की घोषणा की। इसमें चार स्पर्धाओं में 7 एथलीट हिस्सा लेंगे। दल में कोच सहित 11 अधिकारी शामिल हैं। एथलेटिक्स में पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद नदीम से होगी। इसके अलावा अन्य एथलीटों में निशानेबाज किश्मला तलत, धावक फाइका रियाज और तैराक जहांआरा नबी पर निगाहें होंगी। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पेशलिस्ट किश्मला निशानेबाजी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली महिला एथलीट हैं। ओलंपिक में पाकिस्तान का आखिरी पदक 1992 के बार्सिलोना में आया था, जब राष्ट्रीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था।
1948 में जब पाकिस्तान ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था, तब से उसने 10 पदक जीते हैं। इनमें से आठ मेंस हॉकी में आए हैं। टीम पिछले दो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है। अरशद नदीम ने बुडापेस्ट में 2023 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। वह 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक विजेता भी हैं। दोनों जग नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था। नदीम ने बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 90 मीटर का आंकड़ा पार करके इतिहास रचा था। वह ऐसा करने वाले दक्षिण एशिया के पहले एथलीट बने थे। इन खेलों में नीरज चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। टोक्यो ओलंपिक में अरशद 84.62 मीटर के थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे, जिसमें नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था।
पेरिस ओलंपिक के लिए पाकिस्तान का दल
एथलेटिक्स: अरशद नदीम, फाइका रियाज, सलमान इकबाल बट (सहायक स्टाफ), डॉ. अली शेर बाजवा (सहायक स्टाफ)।
तैराकी: मोहम्मद अहमद दुर्रानी, जहानारा नबी, अहमद अली खान (सहायक स्टाफ)।
शूटिंग: गुलाम मुस्तफा बशीर, गुलफाम जोसेफ, किश्माला तलत, जुनैद अली (सपोर्ट स्टाफ), गेनाडी सोलोडोवनिकोव (सपोर्ट स्टाफ)।
दल के अधिकारी: मोहम्मद शफीक (शेफ डी मिशन), जावेद शमशाद लोधी (डिप्टी शेफ डी मिशन); जैनब शौकत (प्रशासन अधिकारी)।