39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

Paris Olympics 2024 का रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी के साथ हुआ समापन, 4 साल बाद लॉस एंजेलिस में होगी मुलाकात

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का रविवार (11 जून) को रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समापन हो गया। शानदार क्लोजिंग सेरेमनी इवेंट के दौरान स्टेड डी फ्रांस एक भव्य कॉन्सर्ट हॉल में तब्दील हो गया था। बड़े ही धूमधाम से अगले ओलंपिक खेलों के लिए लॉस एंजिल्स को कमान सौंपी गई। समापन समारोह में हॉलीवुड ग्लैमर का भी तड़का लगा। टॉम क्रूज, बिली इलिश और स्नूप डॉग उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने ओलंपिक खेलों की प्रशंसा की। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, “ये शुरू से अंत तक शानदार ओलंपिक गेम्स थे। खेलों ने हमें दिखाया कि हम मनुष्य क्या हासिल करने में सक्षम हैं। भले ही आपके देश युद्ध और संघर्ष से विभाजित हों, लेकिन आपने एक-दूसरे को गले लगाया, आपने एक-दूसरे का सम्मान किया। सभी के लिए एक बेहतर दुनिया में विश्वास दिलाने के लिए आपका धन्यवाद।”

टॉम क्रूज ने स्टेडियम की छत से उतरते हुए “मिशन इम्पॉसिबल” थीम शॉन्ग पर शानदार एंट्री की। उन्होंने एथलीटों से बातचीत की। जिमनास्ट सिमोन बाइल्स से ओलंपिक ध्वज प्राप्त किया। इसे पेरिस की सड़कों से होते हुए लॉस एंजिल्स जाने वाले कार्गो विमान तक ले गए। इसके बाद ध्वज को एलए में ट्रैक लीजेंड माइकल जॉनसन को सौंपा गया, जिन्होंने इसे वेनिस बीच पर स्केटबोर्डिंग आइकन जैगर ईटन को सौंप दिया।

थॉमस जॉली द्वारा निर्मित दो घंटे के इस शो की शुरुआत पेरिस को संगीत के साथ सम्मान देने से हुई। इसमें फ्रांसीसी गायक जeहो डी सागाजान ने प्रतिष्ठित ‘सौस ले सिएल डे पेरिस’परफॉर्म किया। 205 प्रतिनिधिमंडलों के ध्वजवाहक स्टेडियम में प्रवेश कर सेंट्रल स्टेज पर एकत्रित हुए। लैंगिक समानता (Gender Equality) दिखाने के लिए पेरिस ओलंपिक का समापन महिलाओं की मैराथन के साथ हुआ। इसके समापन समारोह के दौरान पदक प्रदान किए गए। आयोजकों ने 45,000 वॉलंटियर्स के अथक प्रयासों की भी सराहना की।

समारोह में बेहतरीन साउंड एंड लाइट शो देखने को मिला। फ्रांसीसी संगीतकार और संगीतकार क्लेमेंट मिर्गेट ने अपने प्रदर्शन से इस अनुभव को और भी शानदार बना दिया। प्रतिष्ठित फ्रांसीसी बैंड फीनिक्स ने एक भव्य पार्टी की शुरुआत की। मंच पर कई अन्य कलाकार मौजूद थे। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख की अध्यक्षता में ओलंपिक ध्वज सौंपे जाने के समारोह का आयोजन हुआ। इसमें ध्वज पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो से लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास को सौंपा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles