नई दिल्ली: भारत की ओर से इस बार 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस ओलंपिक में जाएगा। 117 में से आधे से ज्यादा खिलाड़ी डेब्यू करने वाले हैं। टोक्यो ओलंपिक के पांच मेडलिस्ट एक बार फिर पेरिस ओलंपिक में नजर आएंगे। हालांकि इस बार ओलंपिक में भारतीय फैंस को कई स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। कुछ खिलाड़ी क्वालिफाई नहीं कर पाए वहीं कुछ ने संन्यास ले लिया।
बजरंग पूनिया – भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने पिछले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हालांकि इस बार वह पेरिस नहीं जा रहे हैं। वह बीते साल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे थे। बजरंग एशियन गेम्स 2022 में भी खाली हाथ रहे थे। बजरंग सेलेक्शन ट्रायल नहीं जीत पाए और न ही कोई और उनकी कैटेगरी में कोटा नहीं ला पाया।
मैरीकॉम – भारत की छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम भी इस बार ओलंपिक में नजर नहीं आएंगी। मैरीकॉम इस खेल को अलविदा कह चुकी हैं। उनकी जगह युवा बॉक्सर निकहत जरीन ओलंपिक उसी कैटेगरी में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। निकहत दो बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं। वह एशियन गेम्स मेडलिस्ट भी हैं।
रवि दहिया – भारतीय रेसलर रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। रवि इस बार ओलंपिक खेलों में नहीं जाएंगे। रवि दहिया पिछले साल चोट के कारण परेशान रहे। उन्होंने नेशनल्स के साथ वापसी की। हालांकि वह एथियन और ओलंपिक क्वालिफायर के लिए हुए सेलेक्शन ट्रायल्स हार गए थे। उनकी जगह अमन सेहरावत क्वालिफायर में गए और कोटा जीता। वही अब रवि दहिया की कैटेगरी में पेरिस जाएंगे।
महिला हॉकी टीम – भारतीय महिला हॉकी टीम इस बार पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। टीम एशियन गेम्स में गोल्ड नहीं जीत पाई जिससे उनका सीधा क्वालिफाई करने का रास्ता बंद हो गया। इसके बाद रांची में हुए ओलंपिक क्वालिफायर में भी वह टॉप तीन में नहीं आ सके और इसलिए ओलंपिक का टिकट नहीं कटा सके। पिछले ओलंपिक में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही थी।
मुरली श्रीशंकर – भारतीय लॉन्ग जंप एथलीट मुरली श्रीशंकर ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8.27 मीटर के जंप के साथ पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट देश के टॉप एथलीट्स में शामिल हैं। इस साल अभ्यास के दौरान उन्होंने चोट लग गई थी जिसके कारण वह ओलंपिक से बाहर हो गए थे।